Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 18 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त आर रॉनिटा ने सोमवार को मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा की।
बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एक-एक कर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। गहन समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, गव्य विकास के तहत लाभुकों का पारदर्शी चयन करने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को गाय, कुकुट एवं बकरी सहित अन्य उपलब्ध कराने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। पशुओं के वैक्सिनेशन और टैगिंग को लेकर भी निर्देश दिए गए।
उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मेरीगोल्ड, स्ट्रॉबेरी, केला सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती के लिए लाभुक चयन प्रक्रिया की जानकारी ली और योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन एवं गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा