पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ बनाने की पहल करें अधिकारी: उपायुक्त
खूंटी, 18 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सोमवार को पर्यटन एवं खेल विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के
पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ बनाने की पहल करें अधिकारी: उपायुक्त


खूंटी, 18 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सोमवार को पर्यटन एवं खेल विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यकतानुसार सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। साथ ही पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने, साइनेज बोर्ड लगाने तथा समग्र विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खेल विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार बेड सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा