चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते दो धराए
पलामू, 18 अगस्त (हि.स.)। पलामू जिले की पड़वा थाना पुलिस ने कोलियरी मोड़ के पास एनएच पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की पहचान जिले के चैनपुर के लिधकी के अयूब अंसारी उर्फ शाहरूख अ
गिरफ्तार आरोपी के साथ पड़वा पुलिस


पलामू, 18 अगस्त (हि.स.)। पलामू जिले की पड़वा थाना पुलिस ने कोलियरी मोड़ के पास एनएच पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की पहचान जिले के चैनपुर के लिधकी के अयूब अंसारी उर्फ शाहरूख अली (24) एवं पड़वा के गाड़ीगांव के अनुराग पटेल (22) पिता राजेश पटेल के रूप में हुई है। चोरी की मोटरसाइकिल पड़वा बाजार से चोरी की गयी थी। दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की शाम में कोलियरी मोड़ एनएच पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक काले रंग की मोटरसाइकिल रोकी गयी। आगे का नंबर प्लेट सादा, जबकि पिछला पर (जेएच 03 एम 0724 )अंकित पाया गया। जांच के क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल पायी गयी। नंबर प्लेट पर लगा रजिस्टेªशन नंबर भी फर्जी मिला। पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल पड़वा बाजार से चोरी की थी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार