Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 18 अगस्त (हि.स.)। भाकपा का 18वां जिला सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन के पूर्व पार्टी की ओर से पार्टी कार्यालय से रैली निकाल गई, जो उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची। इस दौरान पार्टी की ओर से उपायुक्त मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
रैली में प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद भुनेशवर प्रसाद मेहता, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक और पलामू जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी शामिल थे।
मौके पर पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है। पूंजीपतियों और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आम जनता के अधिकारों की अनदेखी कर रही है। सरकारी सेक्टर की नौकरियां खत्म की जा रही हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र का निजीकरण बढ़ रहा है। उन्हाेंने कहा कि पलामू में उद्योग-धंधों की कमी और बेरोजगारी की समस्या विकराल होती जा रही है।
पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि पलामू की जमीन बड़े-बड़े पूंजीपतियों और कंपनियों को औने-पौने दामों में बेची जा रही है। गरीब और भूमिहीन किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं, सरकारी पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। सरकारी तंत्र आम जनता की समस्याओं के समाधान की जगह उल्टे शोषण और उत्पीड़न में शामिल है।
जिला सचिव रुचिर तिवारी ने पलामू को उप राजधानी बनाने की मांग की। कहा कि जिला खनन निगम जनता को केवल टैक्स वसूली के लिए परेशान कर रहा है, जबकि यहां रोजगार और उद्योग स्थापित करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। पलामू लंबे समय से पिछड़ेपन और विकासहीनता का शिकार है। स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है।
सूर्यपत सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में भाकपा की प्रासंगिकता बढ़ गई है। सम्मेलन का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने किया।
मौकेे पर जितेंद्र सिंह, शमशुद्दीन अंसारी, अभय कुमार, प्रभू साव, जनेश्वर राम, नसीम राइन, सोन अहमद, रंग बहादुर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार