Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दंतेवाड़ा, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली रोड पर सातधार तिराहे के पास अंधे मोड़ में आज साेमवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में कुल छह बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल सुरेश बघेल अपने बेटे वरूण और बेटी हेमलता के साथ पालनार की ओर से दंतेवाडा की ओर आ रहे थे। ये तीनों एक ही बाईक में सवार थे। जैसे ही ये तीनों सातधार मोड़ के पास पहुंचे, सामने से बास्तानार निवासी तीन युवकों की बाईक इनसे भिड़ गयी। इस बाईक में चालक रामू मंडावी के साथ ही कुमारू मंडावी और रोहन पोयाम सवार थे, दोनों बाईक की भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। यातायात पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।घायलों में सुरेश बघेल, हेमलता बघेल और रामू मंडावी व कुमारू मंडावी की गंभीर स्थिति को देखते डॉक्टरों ने उन्हें मेकाॅज रिफर किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे