Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुलतानपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बूथ संरचना और जन संवाद को चुनावी जीत का आधार बताया। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने जिलाध्यक्षों से मण्डलों,शक्ति केन्द्रों व बूथों पर नियमित बैठकें कर संगठन को मजबूत और सक्रिय करने को कहा।उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा के साथ आगामी पंचायत चुनाव पर मंत्रणा की।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के भाजपा जिला कार्यालय में काशी क्षेत्र के 16 जनपदों व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई। सोमवार को मुख्य अतिथि के नाते यह विचार व्यक्त किया। श्री सिंह ने कहा मजबूत संगठन के बलबूते चुनावों में सरकार बनाने की तैयारी शुरू करनी होगी।कहा हर जिले में संगठन नंबर वन होना चाहिए।योजना का लाभ गरीबो तक पहुंचाए। कहा प्रत्येक बूथ पर भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाना है। छूटे तथा युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची अपडेट करने को कहा। यह भी कहा हमें सजग रहकर विपक्ष द्वारा लगातार फैलाएं जा रहे झूठ व फरेब का पर्दाफाश करना होगा।क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत व आभार प्रकट किया।उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों व प्रभारियों से दो-तीन दिन में संगठन संरचना को बूथ स्तर तक पूर्ण करने का आह्वान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया।महापुरुषों के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरपाल मौर्य ने किया।
कार्यालय पहुंचने वाले नेताओं का रजिस्ट्रेशन व स्वागत जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश,पूजा कसौधन, मंजू तिवारी, कोकिला तिवारी,रचना अग्रवाल आदि ने किया।
बैठक में प्रदेश मंत्री मीना चौबे, शंकर गिरि,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू व सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया,अमेठी जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला,जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ आशीष श्रीवास्तव, जौनपुर पुष्पराज सिंह, मिर्जापुर बृजभूषण सिंह, गाजीपुर ओम प्रकाश राय समेत अन्य जिलों के अध्यक्ष,जिला प्रभारी व क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त