नवादा में स्कॉर्पियो पलटी,सात लोग घायल
नवादा, 18 अगस्त (हि.स.)।नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना क्षेत्र के तीखी मोड़ परनाडाबर के पास सोमवार को एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 10 से 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। वाहन में कुल सात लोग सवार थे और सभी घायल हो गए। घायलों में फैजान, प
पलटी वाहन


नवादा, 18 अगस्त (हि.स.)।नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना क्षेत्र के तीखी मोड़ परनाडाबर के पास सोमवार को एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 10 से 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। वाहन में कुल सात लोग सवार थे और सभी घायल हो गए। घायलों में फैजान, प्रिंस, साहिल, गुलशन खातून, नगमा खातून और सात वर्षीय बच्चा जियान है। सभी घायल नवादा जिले के रोह बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

बरदाहा निवासी मासूम जियान सुबह अचानक घर से लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, तभी वह किसी तरह बच्चा रजौली बाजार पहुंच गया। बच्चा वहां कुछ बता नहीं पा रहा था, बस इतना याद था कि उसका घर रोह है। रजौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की और रोह थाना से संपर्क साधा। तस्वीर देखकर एक रिश्तेदार ने पहचान की और परिजन तुरंत रजौली पहुंच गए।

जियान को स्कॉर्पियो से बरदाहा ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों और परनाडाबर पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सिरदला पीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर उमेश कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन