फतेहपुर बवाल की सीबीआई जांच को जनहित याचिका दाखिल
प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। फतेहपुर बवाल की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई है। ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ की ओर से दाखिल जनहित याचिका में पूरे प्रकरण की सीबीआई या फिर न्याय
प्रयागराज उच्च न्यायालय का छाया चित्र


प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। फतेहपुर बवाल की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ की ओर से दाखिल जनहित याचिका में पूरे प्रकरण की सीबीआई या फिर न्यायिक आयोग से जांच का निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही फतेहपुर में गत 11 अगस्त को हुए बवाल के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जनहित याचिका में प्रदेश व स्थानीय अधिकारियों सहित फतेहपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व अध्यक्ष हिन्दू महासभा मनोज त्रिवेदी को विपक्षी के रूप में पक्षकार बनाया गया है।

याची की अधिवक्ता सहेर नकवी व मोहम्मद आरिफ ने बताया कि फतेहपुर बवाल सोची समझी साजिश का नतीजा है। याचिका में स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने व गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे