प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी से 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात : सम्राट चौधरी
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;} पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 अगस्त को गयाजी में 12 हजार करोड़ से ज्याद
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 अगस्त को गयाजी में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की गयाजी में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। इससे पहले मगध विश्विद्यालय परिसर में उन्होंने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गयाजी स्थित सांस्कृतिक भवन, हरिदास सेमिनरी में राजग कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। राजग के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना होगा।

उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर हर घर को मुफ्त बिजली देने का संकल्प लिया है, जिसके तहत केंद्र और राज्य के सहयोग से शत-प्रतिशत अनुदान देकर सोलर प्लेट लगाने की योजना चलाई जाएगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मूलभूत आवश्यकताएं, जैसे सड़क, बिजली और पानी की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। पटना से अब राज्य के किसी भी हिस्से में पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है और सरकार का लक्ष्य इसे चार घंटे तक करना है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना और अब सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में एक हजार करोड़ की लागत से माँ जानकी का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि कृछ लोग अपने नाम के साथ 'जननायक' लगा लेते हैं और कुछ नाम के पीछे 'गांधी' लिख लेते हैं, लेकिन लिखने भर से कोई नेता नहीं बन जाता है, जिसने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके साथ जुल्म किया हो, उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक लगता है क्या? गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने अपने कार्यकाल में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी, जबकि नीतीश कुमार ने 2005 से 2020 तक 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी। 2020-2025 तक पचास लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिया गया और अब 2025-2030 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।

गयाजी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेताओं समेत बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन और राजग के सभी घटक दलों के नेता उपस्थित रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी