Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। विदेशी ग्राहकों और भारतीय हस्तशिल्पियों की समस्याओं को देखते हुए ईपीसीएच ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष डाॅ. नीरज विनोद खन्ना ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2026 में आयोजित होने वाला 61वां आईएचजीएफ दिल्ली निर्यात मेला अब फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। यह फेयर 14 से 18 फरवरी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में किया जाएगा।
ईपीसीएच के अध्यक्ष डाॅ. नीरज विनोद खन्ना ने बताया कि परंपरागत तौर पर मार्च में आयोजित किए जाने वाले स्प्रिंग संस्करण को रणनीतिक तौर पर मध्य फरवरी में 14 से 18 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय सोर्सिंग कैलेंडर के साथ मेल बिठाया जा सकेगा। इसमें होम, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्निशिंग एवं डेकोर उत्पादों और फर्नीचर उत्पादों के स्टाल सजेंगे।
वहीं ईपीसीएच के समन्वयक अवधेश अग्रवाल ने कहा कि मार्च में रमजान और होली के दौरान उत्पादन में मंदी और उस दौरान खरीदारों द्वारा सुदूर पूर्व से सामानों को खरीदने पर ध्यान देने की प्रवृत्ति का हवाला दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल