Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 18 अगस्त (हि.स.)। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा आगामी 24 अगस्त को भवाली रोड पर छावनी परिषद में ‘हमारी संस्कृति-हमारी पहचान’ और ‘हमारे बुजुर्ग-हमारी धरोहर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.प्रगति जैन ने बताया कि इस अवसर पर शहर के 12 बुजुर्गों-कामेश्वर प्रसाद काला, महेश लाल शाह, डॉ.सुरेश अवस्थी, गोपाल बिष्ट, दुर्गा दास शाह, हरीश लाल साह, रवैल आनंद, पान सिंह रौतेला, श्याम बिष्ट, घनश्याम बिष्ट, उमेश लाल शाह और बिहारी लाल साह को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही इस अवसर पर कुमाउनी थाली सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी तथा कार्यक्रम में वर्षभर के पर्व-त्योहारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। बताया गया है कि पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित इस आयोजन की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, छावनी परिषद के कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार आदि विशिष्ठ अतिथि होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी