मोबाइल टावर होंगे सील, समय सीमा खत्म, मंगलवार को होगी कार्रवाई
जगदलपुर, 18 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के नगर निगम जगदलपुर द्वारा शहर में स्थापित मोबाइल टावर कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। निर्धारित समयावधि में नवीनीकरण शुल्क जमा न करने पर अब मंगलवार को टावर सील करने की कार्रवाई की जाएगी। राजस्व सभापति संग
संग्राम सिंह राणा


जगदलपुर, 18 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के नगर निगम जगदलपुर द्वारा शहर में स्थापित मोबाइल टावर कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। निर्धारित समयावधि में नवीनीकरण शुल्क जमा न करने पर अब मंगलवार को टावर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया कि नगर निगम को मोबाइल टावरों से कुल एक करोड़ 56 लाख 80 हजार रुपये की बकाया राशि प्राप्त करनी है। इसमें से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक केवल 31 लाख 50 हजार रुपये की ही वसूली हो पाई है।उन्हाेने बताया कि नगर निगम ने 5 अगस्त 2025 को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर नवीनीकरण शुल्क जमा करने का आदेश दिया था, कि शुल्क जमा नही करने की स्थिति में टावर बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

निगम से मिली जानकारी के अनुसार कंपनियों पर बकाया राशि इस प्रकार है, इंडस टावर लिमिटेड –15 टावर,43 लाख 95 हजार बकाया,एटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. - 10 टावर,38 लाख बकाया,सम्मिट डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. –18 टावर, 5 लाख 40 हजार बकाया,वायरलेस टी.टी. इन्फो लि. – 9 टावर, 31 लाख 05 हजार बकाया,बी.टी.ए. सेलकॉन – 4 टावर, 11 लाख 80 हजार बकाया,भारती इंफ्राटेल कंपनी लि. (एयरटेल) – 7 टावर, 26 लाख 60 हजार बकाया,बीएसएनएल –21 टावर, 5 लाख 50 रुपये हजार बकाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे