Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन तीन चरणों में जिला स्तर, प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर में किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय, सहरसा में किया गया, जिसमें राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा की मिथिला केयर टीम ने अपनी अभिनव परियोजना 'हेल्थरडार इंडिया' के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद टीम का चयन प्रमंडल स्तर के प्रतियोगिता के लिए हुआ, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अब इस टीम का चयन राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
बिहार आइडिया फेस्टिवल का प्रमंडल स्तर का सफल आयोजन 16 अगस्त को कोसी प्रमंडल मुख्यालय सहरसा के प्रेक्षागृह में किया गया, जहां मिथिला केयर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अब इस टीम का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
मिथिला केयर टीम जिसमें देवेश कुमार झा संस्थापक, हर्ष राज और अंकित सिंह शामिल हैं, ने AI आधारित 'हेल्थरडार इंडिया एप' प्रस्तुत किया। यह ऐप महामारी अलर्ट, सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीण टेली परामर्श और डिजिटल स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अहम विषयों पर केंन्द्रित है। इसका लक्ष्य स्थानीय भावनाओं मे जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुँच सुनिश्चित करना है।
प्रमंडल स्तर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में भागीदारी के दौरान स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो० धर्मेन्द्र कुमार एवं प्रो० सूरज कुमार भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे एवं उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा हमारे छात्रों ने कठिन परिश्रम, रचनात्मकता एवं तकनीकी समझ के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। अब हमारी टीम राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी, यह संस्थान के लिए गर्व की बात है।संस्थान के सभी व्याख्याताओं ने मिथिला केयर टीम को बधाई दी और आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार