Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा में सोमवार को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी महासंघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ दीपक कुमार सिंह विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने किया। सभी सदस्य ने 20 अगस्त को गेट लाईब्रेरी, गर्दनी बाग, पटना में भाग लेने का निर्णय लिया।
डॉ दीपक ने कहा कि वितरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी वर्षों सें आन्दोलनरत है।जिन्हे अनुदान भी समय पर नही मिलता है।ऐसे में वितरहित कालेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियो के हित में समान काम का समान वेतनमान देने की सरकार से मांग की है। बैठक में प्रदेश के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार