Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपित तल्हा खान को रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है। उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 479 के तहत जमानत मिली है। यह धारा उन आरोपियों को जमानत का हकदार बनाती है, जिन्होंने पहली बार अपराध किया है और जिस अपराध में वे आरोपित हैं, उसमें दी जाने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई हिस्सा जेल में बिता चुके हैं। तल्हा खान ईडी के कांड संख्या 01/2023 में आरोपित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak