Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 18 अगस्त (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की सोमवार को बैठक नगर अध्यक्ष श्याम करवा की अध्यक्षता में कचहरी तालाब परिसर, चाईबासा में आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष करण महतो सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन, मधुसूदन विद्यालय, चक्रधरपुर के संस्थापक शिक्षाविद् स्वर्गीय श्याम सुंदर महतो, जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी स्वर्गीय सूर्य नारायण हांसदा और जुझारू कार्यकर्ता स्वर्गीय कविराज कृष्णा पूर्ति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर अधिवक्ता सह युवा नेता महेंद्र जामुदा ने कहा कि स्व श्याम सुंदर महतो का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। उनके प्रयासों से मधुसूदन विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं आज न केवल झारखंड, बल्कि देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
वहीं, पूर्व बैंककर्मी रमेश बालमुचू ने जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा की मौत को लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किए गए कथित एनकाउंटर में सूर्य नारायण हांसदा की मृत्यु संदेहास्पद है और इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
बैठक में विमल भज, हीरालाल हेंब्रम, संजय कुकल, शुरू बानरा, नीतिमा कुई, महानायक सुंडी, विकास पडियां, तुराम सुंडी, उल्लास नाग, संजय देवगन, डेबिट कलुन्डिया और जय देवगन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक