Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर 18 अगस्त (हि .स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी ने साेमवार काे यहां कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता कर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में स्थापित किया गया है। प्रत्येक मंडल में कम से कम एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही गई थी। मुरादाबाद स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा सबसे ज्यादा एडमिशन करा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं। एमएससी केमेस्ट्री एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी बॉटनी, फिजिक्स कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, गृह विज्ञान एवं भूगाेल तथा एमकाम के पाठ्यक्रम भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र