स्कूल किरानी ने छात्रा के साथ की छेड़खानी,अभिभावक ने पीटा, पहुंची पुलिस
अररिया 18 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज प्लस टू ली अकादमी उच्च विद्यालय के किरानी कुणाल कुमार ने स्कूल की ही नौवीं क्लास की एक छात्रा के साथ की गई छेड़खानी से आक्रोशित अभिभावक ने स्कूल पहुंचकर किरानी की जमकर पिटाई की। अभिभावक और उसके साथ आए लोगों ने किरा
अररिया फोटो:प्रधानाध्यापिका से पुलिस पूछताछ करती


अररिया फोटो:आरोपित किरानी कुणाल कुमार


अररिया 18 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज प्लस टू ली अकादमी उच्च विद्यालय के किरानी कुणाल कुमार ने स्कूल की ही नौवीं क्लास की एक छात्रा के साथ की गई छेड़खानी से आक्रोशित अभिभावक ने स्कूल पहुंचकर किरानी की जमकर पिटाई की।

अभिभावक और उसके साथ आए लोगों ने किरानी कुणाल कुमार पर नौ क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया।किरानी की पिटाई के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर डायल 112 की टीम के साथ टाइगर मोबाइल के जवान स्कूल पहुंचे और आक्रोशित अभिभावकों को शांत कराया और पिटाई से ज़ख्मी हुए किरानी को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया।

घटना को लेकर बताया जाता है कि स्कूल के किरानी कुणाल कुमार नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अन्य छात्राओं के साथ अक्सर छेड़खानी करने का काम करता है।छात्रा के साथ छेड़खानी पर छात्रा ने अपने अभिभावक को पूरे मामले की जानकारी दी,जिसके बाद सोमवार को अभिभावक स्कूल पहुंचकर किरानी कुणाल की पहले तो पिटाई की और फिर स्कूल प्रबंधन के साथ उन्होंने भी पुलिस को सूचना दी।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका नगमा रूही ने बताया कि आरोपित कुणाल कुमार किरानी के पद पर है और छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप को लेकर अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर उनकी पिटाई की है।उन्होंने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने और मामले की जांच करवाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर