Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 18 अगस्त(हि.स.)। एनडीए सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने कहा कि यह फैसला गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा।पूर्व विधायक ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी निर्णय को लेकर ग्रामीणों को लगातार जानकारी देने में लगे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है और यह योजना उसका स्पष्ट प्रमाण है। इस फैसले के लिए उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव को बधाई दी।
मेहता ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक बिजली बिहार की सबसे बड़ी समस्या बनी रही। एनडीए सरकार ने गाँव-गाँव तक बिजली पहुँचाने का काम किया और अब गरीब उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा और ग्रामीण इलाकों में जीवन स्तर बेहतर बनेगा।उन्होंने कहा कि यह निर्णय साबित करता है कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता हमेशा गरीबों और किसानों की भलाई रही है। आने वाले समय में भी जनता को इसी तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिलता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर