Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 18 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक एक निजी होटल के सभागार में अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई।संगठन सचिव कुंदन कुमार के द्वारा संचालन किया गया।
अध्यक्षीय भाषण में अवधेश साह ने दवा व्यवसाय से संबंधित ऑनलाइन ड्रग लाइसेंस सिस्टम में किए गए व्यापक बदलाव के बारे में जानकारी दी। संघ के महासचिव मनोज कुमार भारती ने संघ के संरक्षक विनोद सरावगी को दवा विक्रेताओं की राष्ट्रीय संस्था एआईओसीडी में फिर से विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने, अध्यक्ष अवधेश कुमार साह को बीसीडीए के ईस्ट जोन का संगठन सचिव बनाने एवं संघ के प्रशासनिक सचिव राकेश राकेश रौशन को जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का सचिव बनाए जाने की जानकारी दी।
संघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता द्वारा आय व्यय का बयौरा प्रस्तुत किया गया।संघ के संगठन सचिव कुंदन कुमार ने कहा की आने वाले नए सत्र में संघ के सदस्यों की संख्या 800 से भी ज्यादा हो जाएगी इनमें पुराने सदस्यों का नवीकरण एवं नए सदस्यों को बनाए जाने की प्रक्रिया का काम शीघ्र शुरू करने की जानकारी दी। संघ के उपाध्यक्ष गोपाल सोनू ने चुनाव में कर्मठ एवं समर्पित सदस्यों को चुने जाने पर बल दिया।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा ने तकनीकी गलतियों पर दवा व्यवसायियों को औषधि प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित करने का मुद्दा उठाया।
जोगबनी शाखा के संयोजक सुजीत ने क्यूआर कोड जारी करने की सलाह दी,ताकि लोग सदस्यता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सके।
बैठक में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ तथा बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए संघ के संगठनात्मक चुनाव की तिथि 4 जनवरी 2026 को कराए जाने का ऐलान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर