उपायुक्‍त ने जिले के जल स्रोतों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश
पश्चिम सिंहभूम, 18 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त चंदन कुमार ने सोमवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों और नगर प्रशासकों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद जल स्रोतों की सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराने क
पर्यावरण समिति की बैठक


पश्चिम सिंहभूम, 18 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त चंदन कुमार ने सोमवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों और नगर प्रशासकों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद जल स्रोतों की सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कितने जल स्रोत विद्यमान हैं और कितने अतिक्रमित हो चुके हैं, इसकी अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करें।

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सारंडा-पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता), नगर परिषद प्रशासक, जिले के कारखाना और खान संचालक मौजूद रहे।

बैठक में सर्वप्रथम कारखाना और खनन क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिया।

इसके अलावा, खनन क्षेत्रों विशेषकर आयरन ओर क्षेत्रों में मौजूद जल स्रोतों की स्थिति और उनके शुद्धिकरण के लिए चल रही पहल की भी समीक्षा की गई। उपायुक्‍त ने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक