Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 18 अगस्त (हि.स.)। भारत आदिवासी पार्टी ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अंचल, प्रखंड और जिला स्तर के विभिन्न विभागों में वर्षों से पदस्थापित कर्मचारियों और लिपिकों के स्थानांतरण करने की मांग की है।
पार्टी ने आरोप लगाया है कि एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे रहने के कारण कई कर्मचारी और लिपिक मनमानी कर रहे हैं। कार्यालयों में कार्य समय पर नहीं हो रहे, भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भू-अर्जन कार्यालय, भविष्य निधि कार्यालय, अंचल-प्रखंड कार्यालय, जिला कोषागार, निबंधन कार्यालय सहित कई विभागों में बिना रिश्वत दिए काम कराना मुश्किल हो गया है। दोपहर बाद कर्मचारी काम छोड़कर आराम करने लगते हैं, जिससे कार्य लंबित हो जाते हैं।
पार्टी ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि जनहित में प्रशासनिक दृष्टि से ऐसे सभी लिपिकों और कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक