Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने सोमवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वोट चोरी का कांग्रेस झूठा भ्रम फैला रही है। कांग्रेस को निर्वाचन की मामूली समझ भी नही है, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी उसी राह पर चल रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के चुनाव को लेकर जारी नियमो को पढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ राज्य में सम्पन्न विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बैज ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक व्यक्ति को निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए अधिकृत किया था, जो छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईओ) जाकर मतदाता सूची कार्य को देखते थे और 'सब कुछ सही है' कहकर सभी दस्तावेजों पर दस्तखत तक किए हैं। जब कांग्रेस द्वारा नियुक्त व्यक्ति ने सब कुछ वेरीफाई कर दस्तखत किया है, अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद सवाल उठाना बेमानी है।
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि दरअसल कांग्रेस राज्य ही नही देश मे मुद्दों के अभाव से जूझ रही है। इसलिए झूठे और निराधार आरोप लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की असफल कोशिश कर रही है, जिसे देश ही नही प्रदेश की जनता भी भली भांति समझ रही है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को हटाने की मांग कांग्रेस कर रही है, लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि पूरे देश में चुनाव आयोग व कार्यालयों में कहीं भी स्थायी नियुक्ति नहीं होती। चुनाव से दौरान अधिकारी कर्मचारी राज्य और केंद्र सरकार प्रतिनियुक्ति पर लिए जाते है। चुनाव के समय जो अधिकारी कार्य करते है, उनके श्रम साध्य का भी कांग्रेस मजाक बना रही है। डॉ. मिश्रा ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के लोगों को तो केवल एक परिवार ही सही लगता है, तो क्या कांग्रेस की मंशा के अनुरूप राहुल गांधी को मुख्य चुनाव आयुक्त बना दें?
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा