शराब घोटाले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की 14 दिन न्यायिक रिमांड बढ़ी
रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज साेमवार काे उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीसरी बार 14
शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल


रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज साेमवार काे उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अब एक सितंबर को सुनवाई होगी।

मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चैतन्य बघेल को पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन लगाया है। ईडी का कहना है कि जांच में नए तथ्य सामने आए हैं और इन पर पूछताछ करना जरूरी है। हालांकि अदालत में कंडोलेंस (श्रद्धांजलि कार्यक्रम) होने की वजह से आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब ईडी के आवेदन पर मंगलवार यानी 19 अगस्त को सुनवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल