Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 18 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री तथा कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव की अध्यक्षता में सोमवार को लोकसेवा भवन में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ‘केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम, 1992’ के तहत संबलपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस प्रस्तावित विश्वविद्यालय का उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर वैश्विक प्रतिस्पर्धा योग्य मानव संसाधन तैयार करना है, साथ ही यह लाभकारी कृषि प्रणाली के विकास और उत्पादन वृद्धि में भी सहायक होगा।
उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय ओडिशा के लिए एक परिवर्तनकारी पहल साबित होगा। यह न केवल कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देगा, बल्कि किसानों को सशक्त बनाएगा और सतत कृषि पद्धतियों में नवाचार को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को लाभकारी उद्यमों में बदलकर, यह पहल लोगों के लिए खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक में कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. अरविंद कुमार पाढ़ी, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार मिश्रा, मत्स्य एवं पशुपालन विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार वशिष्ठ तथा ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रभात कुमार राउल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे और सभी ने इस प्रस्ताव पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो