Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 18 अगस्त (हि.स.)। पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। सोमवार को जिेल के बड़े तस्करों में शामिल रहे भागीरथी उर्फ रौशन दांगी का भाई और भांजा अफीम तस्करी के मामले में पकड़ा गया। दोनों को ब्राउन शुगर और अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पत्थलगडा थाना क्षेत्र के ग्राम लेम्बोइया पहाड़ी मंदिर के पीछे मैदान के पास पुराने मकान में अवैध अफीम और ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री की जा रही है।
सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक चतरा की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में लेम्बोइया पहाड़ी मंदिर के पीछे दिवाकर कुमार उर्फ अविनाश कुमार (20) और ओमकार दांगी (32) को 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर और एक किलो गिला अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। हाल में ही पुलिस ने तेतरिया निवासी भागीरथी दांगी के पास से लाखों के कैश के साथ पांच करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद किया था। वहीं गिरफ्तार किए गए अविनाश भागीरथी के भांजा और ओंकार भाई है। इस संबंध में पत्थलगड़ा थाना कांड संख्या 33/2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत हत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया।
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नशे के कारोबारियों पर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। नशा उन्मूलन पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है।
वहीं अभियान में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, पत्थलगडा थाना प्रभारी राकेश कुमार, अवर निरीक्षक घनश्याम सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी