छत्तीसगढ़ :बालोद जिले में भरभराकर गिरा स्कूल का छत, मलबे में दबने से दो मजदूर गंभीर
रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार को रनचीराई थाना क्षेत्र के गुंडरदेही ब्लॉक क्षेत्र के राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की छत गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में उपचार जा
जर्जर राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की गिरी हुई छत


रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार को रनचीराई थाना क्षेत्र के गुंडरदेही ब्लॉक क्षेत्र के राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की छत गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से जर्जर हालत में मौजूद राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन का सूचना के बाद स्थानीय पंचायत द्वारा डिस्मेंटल कार्य करवाया जा रहा था।सोमवार को अचानक पूरी छत भरभराकर गिर गई और और 6 मजदूर चपेट में आ गए। घायल अवस्था में मजदूरों को आनन-फानन गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

गुंडरदेही अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एपी चंद्राकर ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी मजदूर खतरे से बाहर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा