Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 18 अगस्त(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत जिलाधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से छह मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये प्रचार वाहन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो में स्थित प्रत्येक मतदान केंद्र भवन, निर्वाचन साक्षरता क्लबों में भ्रमण करेंगे और मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के उपयोग की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।
प्रचार वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जायेगी, बल्कि उन्हें ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी झिझक के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अररिया जिला उच्च मतदान प्रतिशत प्राप्त करे। इसके लिए मतदाता ईवीएम,वीवीपैट की जानकारी प्राप्त करें और निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और मशीन का सही उपयोग कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
विधानसभा स्तर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण एवं रिपोर्टिंग की व्यवस्था समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय से की गई है।
मौके पर निर्वाचन विभाग के वरीय प्रभारी अजय कुमार ठाकुर,अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार,सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी,अभिजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर