Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 18 अगस्त (हि.स.)। गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले के वढवाण-लखतर हाइवे पर रविवार को हुए भीषण कार हादसे से आठ लोगों की मौत सै पूरे ज़िले में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हादसे में कार में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों के ज़िंदा जलकर मौत हो गई है। घटनास्थल पर कार सवारों की चीख-पुकार सुनकर प्रत्यदर्शियों की रुह कांप गई।
परिवार के सदस्य कार से एक जगह से अपने गृहनगर जा रहे थे। बताते हैं कि तभी रास्ते में कार में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। कार में चिंगारियाँ उड़ीं और कुछ ही पलों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि किसी को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घटना इतनी गंभीर थी कि किसी की जान नहीं बच सकी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें, तुरंत मौके पर पहुँचीं। आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। हादसे में आठ लोगों की मौत से पूरे मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है और उनके परिवारों में सदमे का माहौल है। वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर है।
मृतकों के नाम हैं-49 वर्षीय मिनाबा वीरेंद्रसिंह सतुभा राणा निवासी कठू, ता. लखतर 2. 52 वर्षीय राजेश्वरीबा नरेंद्र सिंह सतुभा राणा निवासी कठू, ता. लखतर 3. 35 वर्षीय प्रतिपालसिंह जगदीश सिंह चुडासमा निवासी भावनगर 4. 32 वर्षीय रिद्धिबा प्रतिपालसिंह जगदीशसिंह चुडासमा निवासी भावनगर 5. 60 वर्षीय कैलासबा जगदीश सिंह जामसिंह चुडासमा निवासी भावनगर 6. 58 वर्षीय निताबा भागीरथसिंह जाडेजा निवासी हिम्मतनगर सोसायटी स्ट्रीट नंबर 2, जामनगर 7. 35 वर्षीय दिव्याबा हरदेवसिंह जाडेजा निवासी कच्छ-गांधीधाम 8. 10 महीने की दिव्यश्रीबा प्रतिपाल सिंह चुडासमा निवासी भावनगर, गुजरात।
पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खराबी के कारण आग लगी, लेकिन अभी तक सही कारण का पता नहीं चल पाया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
_____________
हिन्दुस्थान समाचार / Madhvi Vyas