Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 17 अगस्त (हि.स.)। महात्मा गांधी धर्मशाला में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की रविवार को सामजिक और सांगठनिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के जिला अध्यक्ष शिवनारायण गंजू ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांव में बैठक की जाएगी और ग्राम स्तरीय पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
ग्रामों में संगठन तैयार होने के बाद पंचायत स्तरीय बैठक कर सर्वसमिति से छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के पदाधिकारी चयनित किए जाएंगे। उसके बाद प्रखंड स्तरीय बैठक होगी और अंत में जिला कमेटी का विस्तार किया जाएगा।
बैठक में ग्रामों में जनगणना की जाएगी और हर प्रखंड में जिला स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी। जनगणना की रिपोर्ट आधार पर केंद्र सरकार को प्रेषित की जाएगी। बताया गया कि राज्य के पांच जिलों को शून्य करने के संदर्भ में विशेष चर्चा करते हुए 27 फीसदी आरक्षण की मांग की जाएगी।
बैठक में संरक्षक किशोर गंझू जिला अध्यक्ष शिवनारायण गंझू, उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, विक्रम राम लेखा प्रभारी कुंज महतो, अनिल राम, संरक्षक जीवधन गंजू, मनमथ राम, प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद आशीष कुमार कश्यप, गरभू, संजय साहू, महावीर राम, दुर्गा महतो, दिगंबर महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा