Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 17 अगस्त (हि.स.)। तोरपा स्थित सम्मुएल इन्फेंट हार्ट एकेडमी स्कूल कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार हेमरोम के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ प्रदीप हेमरोम ने कृषि से जुड़ी कई जानकारियां साझा। उन्होंने बताया कि इजराइल देश की कृषि की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके अधिक मुनाफा कमा रहा है।
उन्होंने वहां की खेती तकनीक की जानकारी ऑडियो-विजुअल के माध्यम से दी।
उन्होंने कम लागत से अधिक मुनाफा कमाने के गुर किसानों को बताये। सम्मुएल इन्फेंट हार्ट एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर आईडी मार्शल मुण्डू, ट्राइबल इकोनामी फोरम के अनमोल, जीवन कोनगाड़ी, झारखंड मुण्डा सभा के अध्यक्ष नियरन हेरेंज तथा झारखंड मुण्डा कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो, उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टर बोदरा, बिलकन तोपनो, मनोज पाहन, रातू भेंगरा, सुलतान भेंगरा, मंगल भेंगरा, मूल्या भेंगरा, लुईस कंडुलना, गोडविन कंडुलना, मसीहदास कंडुलना, दीत्त ओडेया, विनित आंईंद अनमोल हस्सा, करम हस्सा, राम पाहन, केमेंट नाग, चंद्रमोहन पाहन, सुमित गुड़िया सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर मुनगा (सहजन) मिर्च, टमाटर की फसल से संबंधित जानकारी दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा