Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)।
मानगो थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम पर महिला के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामला रविवार को प्रकाश
में आया है।
आरोप है कि 15 अगस्त की रात कुछ लोगों ने स्थानीय महिला सुषमा कुमारी को ‘डायन-बिसाही’ बताकर उसके घर में घुसकर हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप शर्मा, गुड़िया कुमारी, रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी और संगीता देवी नामक छह लोग पीड़िता के घर पहुंचे और उस पर डायन होने का आरोप लगाने लगे। आरोपितों ने पहले गालियां दीं और फिर मारपीट शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
घटना से आहत सुषमा कुमारी ने तुरंत मानगो थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर रविवार को छह आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि अंधविश्वास के नाम पर महिला उत्पीड़न गंभीर अपराध है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत करवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक