Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सक्ती, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ् के सक्ती जिले के चंद्रपुर नाथल दाई महानदी में शनिवार को पिकनिक मनाने पहुंचे पत्थलगांव निवासी परिवार के दो बच्चे नहाने के दाैरान नदी में डूब गए। परिजनों के अनुसार, वे मंदिर दर्शन करने गए थे, तभी दोनों बच्चे बिना पूछे नदी में नहाने के लिए उतर गए।
चंद्रपुर पुलिस के अनुसार, नहाने के दाैरान दाेनाें डूबने लगे। घटना के दौरान बच्चों के पिता ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और बड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को उसके बाल पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि 15 वर्षीय दूसरा बालक गहरे पानी में समा गया, जिसकी तलाश जारी है।
सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस, एंबुलेंस 112 और 108 की टीम मौके पर पहुंची। कंट्रोल रूम को फोन कर गोताखोर बुलाने की मांग की गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज रविवार सुबह से पुलिस गाेताखाेराें की मदद से तलाश कर रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक डूबे युवक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल