गलत पार्किंग पर यातायात पुलिस की सख्ती, फतेहाबाद शहर में टोचन अभियान शुरू
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद शहर में गलत पार्किंग और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया, जिसमें गलत खड़े वाहनों को
फतेहाबाद। गाड़ी को टोचन कर ले जाते ट्रेफिक पुलिस कर्मचारी।


फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद शहर में गलत पार्किंग और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया, जिसमें गलत खड़े वाहनों को टोचन कर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत फतेहाबाद शहर के मुख्य बाजारों, व्यस्त चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर गलत तरीके से खड़ी गाडिय़ों और रॉन्ग पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों को टोचन कर पुलिस लाइन ले जाने के लिए एक स्पेशन क्रेन लगाई गई है। ट्रेफिक पुलिस की इस कार्रवाई को लोग भी काफी सराह रहे हैं। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब नियम तोड़ने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। जहां-जहां वाहन गलत तरीके से खड़े मिले, उन्हें मौके पर ही टोचन कर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य बाजारों में जाम की स्थिति से बचाव करना, पैदल चलने वालों के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध कराना और सड़क हादसों की संभावनाओं को कम करना है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। रॉन्ग पार्किंग करने पर टोचन शुल्क और चालान दोनों भरने होंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि सही पार्किंग आदत न केवल कानून का पालन है बल्कि सभी की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा