Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। निजीकरण के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों द्वारा 18 अगस्त को अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग के कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा 20 अगस्त को भी कर्मचारी अधीक्षण अभियंता पब्लिक हैल्थ कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपेंगे। यह निर्णय रविवार को फतेहाबाद में पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ की ब्रांच पब्लिक हैल्थ, सिंचाई विभाग और मैकेनिकल ब्रांच की संयुक्त मीटिंग में लिया गया। भट्टू रोड स्थित पब्लिक हैल्थ यूनियन कार्यालय में हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरजीत पाबड़ा ने की और संचालन सुनील कुमार ने किया। मीटिंग में राज्य कमेटी से संगठन सचिव कृष्ण चमारखेड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कृष्ण चमारखेड़ा व सुरजीत पाबड़ा ने कहा कि सरकार रेशनेलाइजेशन के नाम पर विभागों को सिकोडऩे में लगी हुई है। सिंचाई विभाग से लगभग बेलदार, मेट, गेज रीडर आदि पदों को समाप्त किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी से मैकेनिकल विंग खत्म करने जा रही है। पब्लिक हैल्थ में एचआरएमसी के नाम पर पदों को सिकोडऩे का काम किया जा रहा है। कर्मचारियों की मांग है कि जनसंख्या के अनुपात में पदों को बढ़ाया जाए लेकिन सरकार इसके उलटा पदों को समाप्त कर रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कर्मचारियों को चुनाव के समय 38 वर्ष नौकरी का आश्वासन दिया था परंतु चुनाव जीतते ही इन कर्मचारियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। ब्रांच प्रधान विनोद कुमार जांगड़ा पब्लिक हैल्थ, प्रदीप कुमार सिंचाई विभाग व रमेश कुमार मैकेनिकल ब्रांच ने कहा कि सरकार विभाग में पक्की भर्ती करे और विभागों को निजीकरण के हवाले न किया जाए अन्यथा कर्मचारी सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिला सचिव संदीप बैजलपुरिया व पब्लिक हैल्थ चेयरमैन इन्द्र सिंह घासी ने कहा कि 6 सितम्बर को सिंचाई मंत्री श्रुति चाैधरी के आवास पर प्रदर्शन होगा वहीं 13 सितम्बर को जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री रणवीर गंगवा के आवास का भी कर्मचारियों द्वारा घेराव किया जाएगा। मीटिंग में जिला सहसचिव कुलदीप यादव, उपप्रधान बलकार सिंह, भजनलाल कम्बोज, मदन लाल, रिटायर्ड कर्मचारी राम सिंह, मंगत जांगड़ा, सुनील बिसला, ब्रांच सचिव लाधुराम, नरेश फौजी, जसवंत फौजी, मेनपाल खिलेरी सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा