Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घुमंतू समाज के सपेरों का जीवन बदलने की शुरू हुई मुहीम
प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। समाज की उपेक्षा का दंश झेल रहे खानाबदोश जिंदगी बशर करने वाले घुमंतू समाज के सपेरों ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की धुन पर बीन बजा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। रविवार को नैनी के रामपुर बगिया में बडी संख्या में जुटे सपेरों ने अपना स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग शैली में मनाया। इस समाज ने लीक से हट कर 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' की धुन पर बीन बजा कर लोगों का ज्ञानपुर बस अपनी ओर खींच लिया और यह संदेश दे दिया कि राष्ट्रभक्ति के मामले में वे भी किसी से पीछे नहीं है।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाले 'घुमंतू समाज' की ओर से रविवार को किया गया। राष्ट्र की मुख्य धारा से कट कर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो अपना जीवन यापन करने वाले ऐसे लाखों लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने घुमंतूसमाज गतिविधि प्रारंभ की है।
बीन की मधुर धुन और गुरु की ताल पर सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा की गूंज के बीच सपेरों ने नृत्य करते हुए तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारसी नाथ ने की। इस अवसर पर भाग संघचालक दशरथ, सहभागी कार्यवाह रजनीकांत , प्रयाग विभाग के धर्म जागरण संयोजक विजय प्रताप, विभाग के घुमंतु कार्य संयोजक अमित , सह संयोजक वेदानंद, घुमंतू कार्य सह संयोजक ज्ञानचंद वर्मा, घुमंतु टोली कार्य सदस्य प्रमोद व शिवशंकर , सहयोगी श्याम , नगर कार्यवाह राकेश, विपिन, निखिल उपस्थित रहे।
धर्म जागरण प्रमुख विजय प्रताप ने घुमंतु जातियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नशा से दूर रहने, शिक्षा की ओर अग्रसर होने और बच्चों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। घुमंतु कार्य संयोजक अमित ने इस समाज को ऐतिहासिक बताते हुए उनके पारंपरिक व्यवसाय और शैक्षणिक गतिविधियों का उल्लेख किया।
सह संयोजक वेदानंद ‘वेद’ ने मोरी माटी मोरी देशवा जैसी राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत पंक्तियां सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सपेरों ने राष्ट्रीय गीतों की धुन पर आजादी का जश्न मनाया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई का वितरण किया गया और राष्ट्रगान जन गण मन के साथ आयोजन संपन्न हुआ। नैनी भाग के घुमंतु कार्य संयोजक चंद्रशेखर कुशवाहा ने सबको धन्यवाद दिया। दूसरी ओर प्रयाग उत्तर भाग के तत्वावधान में परेड ग्राउंड में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से घुमंतु जाति के बंधुओं के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कमलेश सह नगर कार्यवाह त्रिवेणी नगर राजेश सह बौद्धिक प्रमुख, संजय मणि सह संपर्क प्रमुख विनोद सहसंयोजक, घूमंतु कार्य संजय पाण्डेय भाग घूमंतु कार्य संयोजक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारत के घुमंतु समाज के अद्वितीय योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यह समाज मूल धारा से अलग-थलग कर दिया गया, जबकि इनकी निपुणता और विविध कौशल देश के हर क्षेत्र में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि घुमंतु समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि यह समाज अपने ज्ञान, कला और श्रम से पुनः देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल