Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 17 अगस्त (हि.स.)।कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति आसरा केंद्र द्वारा विगत 16 अगस्त से राष्ट्रीय वायो श्री योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्ध जनो को सहायक उपकरण वितरण किया जा रहा है। उनके लिए आवश्यक सहयोगी उपस्कर जैसे ह्वील चेयर, ह्वील चैयर विथ कमोड, वाकर, छड़ी, कान का मशीन, टायलेट चैयर आदि उपस्कर निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतू संस्थान द्वारा माह अप्रैल,मई, जून 2025 मे आवेदन जमा किए लाभार्थी का जांच कैम्प का आयोजन प्रारंभ किया गया है, जो 19 अगस्त तक चलेगा, तदुपरांत उपस्कर निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
संस्थान के अध्यक्ष मोहन कुमार ने जनकारी दिया कि लगभग 1000 वृद्ध जनो का निबंधन किया गया है,जिसको निःशुल्क उपस्कर उपलब्ध कराया जायेगा, इस जांच शिविर मे आसरा केंद्र प्रभारी उमेश कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर शिवराम कुमार, सुनील कुमार ठाकुर,उपेन्द्र साह, सतरूघन साह के अलावे प्रखंड कार्यकर्ता रोशन कुमार चौधरी कहरा,शिवननदन केशरी सौरबाजार मो समसेर, सलखुआ हीरा भगत, बनमा इटहरी ने सहयोग प्रदान कर रहे है।
दिव्यांगजनों ने बताया कि वर्तमान समय में सभी दिव्यांगों को बिना भेदभाव के सभी आवश्यक उपकरण निशुल्क दिया जा रहा है।जिस कारण दिव्यांगजन को कृत्रिम उपकरण सें काफी सुविधा एवं सहुलियत हो रही है।इसके साथ साथ वृद्ध जनों को भी कई प्रकार के आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार