नर्स की संदिग्ध मौत मामले में स्थानीय लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
पश्चिम सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एएनएम नर्स भारती कुमारी की मौत को लेकर रविवार की देर शाम चक्रधरपुर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। 30 जुलाई की रात गैलन भट्टी इलाके में अपने किराए के
कैंडल मार्च निकाला


हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च


पश्चिम सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एएनएम नर्स भारती कुमारी की मौत को लेकर रविवार की देर शाम चक्रधरपुर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। 30 जुलाई की रात गैलन भट्टी इलाके में अपने किराए के घर में भारती कुमारी का शव फंदे से लटका मिला था। पति ने इसे खुदकुशी बताया था, लेकिन मायकेवालों ने इसे हत्या करार देते हुए पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।

घटना के बाद से ही परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे थे। रविवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। मार्च अस्पताल परिसर से निकलकर मुख्य चौक होते हुए थाना पहुंचा। वहां सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक भारती कुमारी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। कैंडल मार्च के दौरान नारेबाजी होती रही। लोग भारती को न्याय दो, हत्यारों को गिरफ्तार करो की मांग कर रहे थे।

मृतका की बहन नीलम कुमारी और भाई ने दोहराया कि भारती खुदकुशी नहीं कर सकती थी। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और पति पुरुषोत्तम महतो तथा उसके दोस्त संजय महतो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक