फतेहाबाद पुलिस ने सेमिनार में विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणाम
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को थाना स्तर पर गठित नशा मुक्ति टीम ने एसआई सुंदर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत एम
फतेहाबाद। युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते नशामुक्ति टीम से एसआई सुंदर मुसाफिर।


फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को थाना स्तर पर गठित नशा मुक्ति टीम ने एसआई सुंदर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत एमएम कॉलेज स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में सेमिनार के रूप में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उनसे आह्वान किया गया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इस बुराई से बचाने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को नशा तस्करों की गतिविधियों की गोपनीय सूचना पुलिस को देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। सेमिनार के बाद नशा मुक्ति टीम ने गांव भोडिय़ा खेड़ा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस सभा में ग्रामीणों एवं नरेगा मजदूरों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों और उससे परिवार व समाज पर पडऩे वाले नकारात्मक असर के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि नशा पीडि़तों के पुनर्वास एवं उचित इलाज के लिए पुलिस एवं प्रशासन हमेशा तैयार है। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति टीम ने 2 नव-चिन्हित और 5 पूर्व चिन्हित नशा पीडि़तों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया। साथ ही, संबंधित व्यक्तियों के डोजियर फार्म भरकर आगे की कार्रवाई हेतु दर्ज किए गए। पुलिस का यह प्रयास समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा