Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने 31 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की है। यह अवसर उन विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों के लिए खास है, जो नियमित कॉलेज नहीं जा सकते और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
शासकीय कर्मचारी भी विभागीय अनुमति लेकर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी सरकारी विभागों द्वारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति सामान्य प्रक्रिया के रूप में दी जाती है।
विश्वविद्यालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन छात्रों के प्रथम, द्वितीय या तृतीय वर्ष/सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, वे भी अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। पुराने विद्यार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और नामांकन संख्या के माध्यम से लॉगिन कर पाठ्यक्रम जोड़ सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर आवेदन पत्र विश्वविद्यालय कार्यालय, बिलासपुर से भी प्राप्त किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल