Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। जिलेभर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत डीएसपी रतिया नर सिंह के नेतृत्व में सीआईए रतिया, शहर थाना, सदर थाना और डांग स्क्वायड की संयुक्त पुलिस टीमों ने रविवार को रतिया क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करना और समाज को एक स्पष्ट और सख्त संदेश देना है। पुलिस टीमों ने रतिया शहर के प्रमुख क्षेत्रों, ढाबों, बस अड्डों, गांवों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। दर्जनों वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई, जबकि कुछ स्थानों से संदिग्ध सामग्री बरामद कर फॉरेंसिक जांच हेतु भेजी गई है। साथ ही, रतिया क्षेत्र के कई गांवों में पूर्व में नशा तस्करी में संलिप्त संदिग्धों के घरों पर भी दबिश दी गई। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिद्धांत जैन ने स्पष्ट कहा कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। तस्करों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वालों, सहयोगियों और पूरे नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। फतेहाबाद पुलिस नशे पर पूर्ण अंकुश लगाने और विशेषकर रतिया क्षेत्र को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। यह कार्य पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। एसपी ने कहा कि नशे के सौदागर सावधान हो जाएं, उनके लिए अब सिर्फ एक ही जगह जेल है। किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा