फतेहाबाद: साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को पुलिस ने 40 हजार रुपये वापस दिलाए
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिला की थाना सदर फतेहाबाद की साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई कर साइबर ठगी के शिकार पवन कुमार को उनके खाते से निकाले गए 40 हजार रुपये वापस दिलाए। पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 के माध्यम
थाना सदर फतेहाबाद


फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिला की थाना सदर फतेहाबाद की साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई कर साइबर ठगी के शिकार पवन कुमार को उनके खाते से निकाले गए 40 हजार रुपये वापस दिलाए। पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से राशि ब्लॉक कर पीड़ित के खाते में जमा कराई।थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने रविवार को बताया कि थाना सदर फतेहाबाद साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत पुलिस टीम को पवन कुमार निवासी बड़ोपल से शिकायत प्राप्त हुई थी। परिवादी ने बताया कि उसे एक लिंक भेजकर धोखाधड़ी से उसके खाते से 40 हजार की राशि निकाल ली गई थी। घटना के तुरंत बाद परिवादी ने थाना सदर में आकर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस टीम ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज किया। साइबर पुलिस टीम फतेहाबाद ने तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए पूरी राशि को ब्लॉक कर पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दिया। पीड़ित पवन कुमार ने थाना सदर फतेहाबाद में उपस्थित होकर साइबर हेल्प डेस्क टीम और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। साथ ही आमजन से अपील की कि यदि वे किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या नज़दीकी थाना/साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई में थाना सदर फतेहाबाद साइबर हेल्प डेस्क की विशेष भूमिका रही, जिसका नेतृत्व पीएसआई बलवान ने किया।----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा