Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 17 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा में विभिन्न राज्य संचालित बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों की नियुक्तियाँ जल्द की जाएंगी, यह जानकारी भाजपा के राज्य प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने रविवार को दी।
तोमर ने यहां पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नियुक्तियों से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ओडिशा का दौरा करेंगे और पार्टी की कोर कमिटी के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न पीएसयू और संगठनों में राजनीतिक नियुक्तियों पर निर्णय कोर कमिटी के सदस्यों से परामर्श के बाद लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया जारी है और इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन घोषणा जल्द ही की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि जबकि दो प्रमुख आयोगों के अध्यक्ष पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं, शेष नामों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। हाल ही में राज्य सरकार ने शोभना मोहंती को ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और बबिता पात्र को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया।
उल्लेखनीय है कि 2024 में सत्ता संभालने के बाद, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछली बीजेडी सरकार के सभी राजनीतिक नियुक्तियों को विभिन्न निगमों, बोर्डों और पीएसयू से हटा दिया था
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो