Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 17 अगस्त (हि.स.) । भोजीपुरा के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) गोपालपुर के भवन मरम्मत कार्य में लापरवाही मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने नाराजगी जताते हुए आउटसोर्सिंग पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) माज खान की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। रविवार को निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विद्यालय में चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि टाइल्स लगाने सहित कई जगह कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है।
राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विद्यालय के मरम्मत कार्य हेतु 1.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से विद्यालय को नए स्वरूप में ढाला जा रहा है। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि बच्चों को फर्नीचर से लेकर भोजन तक हर सुविधा गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि मरम्मत कार्य तय मानकों के अनुसार और समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए। गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग प्रदेश भर में कक्षा 6 से 12 तक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए 101 सर्वोदय विद्यालय संचालित करता है, जिनमें समय-समय पर मरम्मत कार्य कराए जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार