Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। झारखंड ड्राइवर चालक महासंघ पोटका इकाई की ओर से रविवार को जादूगोड़ा के सोहदा फुटबॉल मैदान में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद चालकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
महासंघ ने साफ कहा कि 60 वर्ष की आयु पार कर चुके चालकों के लिए पेंशन योजना लागू की जाए, ताकि वृद्धावस्था में उन्हें जीवन यापन में सुविधा मिल सके। साथ ही निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों की बहाली सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई गई। महासंघ के कोषाध्यक्ष जगमोहन पिगुआ ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं और चालकों को नियोजन का जो वादा किया था, वह अब तक केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है।
उन्होंने कहा कि चालकों को उसका कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक और प्रदर्शन में मौजूद चालकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को और अधिक व्यापक और तेज करेंगे। चालकों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन लगातार उपेक्षा के चलते उन्हें सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक