कराटे चैंपियनशिप में जमशेदपुर के आठ खिलाड़ियों ने जीते 21 मेडल
पूर्वी सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। निन्जा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट (कराटे ऑफ झारखंड) से जुड़े आठ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में राष्ट्रीय कराटे महासंघ (एनकेएफ)
कराटे में जितने वाले खिलाड़ी पहुंचे


पूर्वी सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। निन्जा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट (कराटे ऑफ झारखंड) से जुड़े आठ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में राष्ट्रीय कराटे महासंघ (एनकेएफ) की ओर से आयोजित ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप 2025 में इन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी मेहनत और लगन से नौ स्वर्ण, छह रजत और छह कांस्य पदक हासिल किए।

ये सभी बच्चे निन्जा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के संचालक और प्रशिक्षक गणेश सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतियोगिता से लौटने के बाद रविवार को खिलाड़ी अपने ट्रेनर गणेश सिंह के साथ विधायक सरयू राय के कार्यालय पहुंचे। वहां स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल और आशुतोष राय ने विजेता बच्चों और ट्रेनर को सम्मानित किया तथा हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर आशुतोष राय ने कहा कि ट्रस्ट हमेशा बच्चों की मदद के लिए तैयार रहेगा ताकि वे भविष्य में और भी बड़ी सफलता अर्जित कर सकें।

वहीं, गणेश सिंह ने कहा कि यदि विधायक सरयू राय की आर्थिक मदद नहीं मिलती तो ये बच्चे बीरभूम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं जा पाते। उन्होंने विधायक राय के प्रति आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक