Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। मानगो के ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित बंगाली बस्ती में रविवार को मां मनसा देवी की वार्षिक पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष राहुल डे ने बताया कि वन विभाग से सटे इस इलाके में पहले सांपों का जबरदस्त आतंक था। गर्मी और बरसात में आए दिन घरों में सांप निकल आते थे और कई बार लोगों को डसने की घटनाएं भी हुईं। लेकिन जब से मोहल्ले के लोगों ने मां मनसा की पूजा आरंभ की है, तब से सांप-बिच्छू का प्रकोप पूरी तरह समाप्त हो गया है।
पूजा कमेटी की ओर से सम्मानित किए गए विकास सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां मनसा भगवान शंकर की पुत्री और नाग बासुकी की बहन हैं। उनकी पूजा करने से न केवल सांप-बिच्छू का खतरा टलता है, बल्कि मोहल्ले की बेटियों के जीवन में भी खुशहाली आती है। उन्होंने इसे आस्था और परंपरा का अनूठा उदाहरण बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, सुजय चक्रवर्ती, अतानु हजारे, मनोज डे, राहुल डे, विक्की डे, कर्ण डे, निमाई डे, शिबू सिंह, शंकर डे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक