टोहाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु प्रतिमा का भव्य अनावरण
सांसद सुभाष बराला ने सरकार की योजनाओं को बताया समाज परिवर्तन का आधार
टोहाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण करते सांसद सुभाष बराला।


फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के शहर टोहना में जमालपुर रोड पर स्थित अंबेडकर चौक पर नगर परिषद टोहाना द्वारा निर्मित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक एवं प्रतिमा का रविवार को लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण कर जनता को समर्पित किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य अष्टधातु प्रतिमा लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित 8 फीट ऊँची है और यह प्रतिमा संसद भवन की तर्ज पर तैयार किए गए भव्य प्लेटफार्म पर स्थापित की गई है, जिस पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। सांसद सुभाष बराला ने कहा कि बाबा साहेब केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि समाज में शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय की अलख जगाने वाले महानायक थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। यह प्रतिमा नागरिकों को उनके विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जिस समाज का सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं। सांसद ने कहा कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार, बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप इंडिया मिशन तथा स्किल इंडिया मिशन जैसी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनसे लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पेंशन योजनाओं, किसान सम्मान निधि, मजदूर कल्याण योजनाओं, और शिक्षा सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा श्री गुरु रविदास भवन, टोहाना में आयोजित 9वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। कार्यक्रम में नगर परिषद टोहाना के चेयरमैन नरेश बंसल, रमन मडिय़ा, जिले सिंह बराला, ईओ संदीप सोलंकी, नीरू सैनी, रिंकू गर्ग, तिलक राज, राजेंद्र आडवाणी, अमित खोबड़ा, नरेंद्र गर्ग बंटू, अमित भाटिया, सुरेश सेठी, अशोक गर्ग, जगमेल कटारिया, दीपक खोबड़ा, राकेश मस्तु, जीवन बंसल, मनीष शर्मा सहित सामाजिक संगठनों के सदस्य व शहरवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा