Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 17 अगस्त (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को बीटीआर क्षेत्र के कोकलाबाड़ी में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बीटीआर में अशांति फैलाने और असम को हिंसा की आग में झोंकने की राजनीति कर रहे हैं।
गोगोई ने कहा, “हिमंत बिस्व सरमा युवाओं को छात्रवृत्ति देने के बजाय उन्हें हथियार थमाना चाहते हैं। उनकी राजनीति केवल गोली और बंदूक पर आधारित है।” कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के पास चार मोबाइल फोन रहते हैं। एक से वे अमित शाह से बात करते हैं, दूसरे से बीपीएफ नेता हग्रामा मोहिलारी को कॉल करते हैं, तीसरे से यूपीपीएल नेता प्रमोद बोड़ो से संपर्क करते हैं। इसके अलावा उनके पास एक ‘सीक्रेट फोन’ भी है, जिससे वे चुनाव के बाद परिस्थिति बदलने पर खुद को सुरक्षित रखने की तैयारी कर चुके हैं।
गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से अब असम की जनता को ‘मामी टैक्स’ देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा को वोट देने का मतलब है कि आने वाले समय में असम के युवाओं के हाथों में एके-47 दिखाई देगी, घरों में शराब और हिंसा का माहौल बनेगा। भाजपा सत्ता के लिए लोगों के बीच संघर्ष और खून-खराबा कराना चाहती है।” कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाताओं से अपील की कि वे सजग होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और असम को हिंसा की राजनीति से बचाएं।
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश