बंगाल की खाड़ी में नया निम्नचाप क्षेत्र बनने की संभावना, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
भुवनेश्वर, 17 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को अनुमान जताया कि सोमवार तक उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के समीप एक नया निम्नचाप क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से ओडिशा में बारिश की गतिविधियां तेज़ होने की
बंगाल की खाड़ी में नया निम्नचाप क्षेत्र बनने की संभावना, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट


भुवनेश्वर, 17 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को अनुमान जताया कि सोमवार तक उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के समीप एक नया निम्नचाप क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से ओडिशा में बारिश की गतिविधियां तेज़ होने की आशंका है, जिससे कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अधिकारियों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में पहले से ही वर्षा शुरू हो चुकी है और अगले 48 घंटों में इसकी तीव्रता और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने आज 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 7 से 11 सेंटीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान है।

सोमवार को कोरापुट और मାलकानगिरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां अति भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, 19 अगस्त को कोरापुट और कालाहांडी में ऑरेंज वार्निंग लागू रहेगी, जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

इस बीच, मछुआरों को 18 से 20 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि समुद्र की स्थिति अशांत और खतरनाक बनी रहने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने संवेदनशील और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि लगातार बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो